छत्तीसगढ़

बिलासपुर : अवैध रूप से लोहा के खरीदारी करने वाले कबाडी के विरूद्ध कार्यवाही, मेजिक वाहन से 05 क्विंटल जप्त…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर :- थाना सिरगटटी क्षेत्र में हो रही लगातार मोटर सायकल चोरी की घटना को दृष्टिगत रखते एवं गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सूचना के आधार पर टीम गठित कर दिनांक 06.02. 2021 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि पिकप मैजिक कमांक सी.जी. 11 ए.एस. 0297 जिसमें चोरी के लोहे के डिस्क एवं गेयर पार्टस बेचने के फिराक में शिवांगी आयल सिरगिट्टी इंडस्ट्रीयल एरिया के पास घुम रहा है। मुखबीर की सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ शिवांगी आयल इंडस्ट्रीयल एरिया सिरगिट्टी के पास पहुंच कर देखे तो पिकप मैजिक सी.जी. 11 ए.एस. 0297 के चालक द्वारा तेजी से वाहन चलाकर भागने का प्रयास कर रहे थे, जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया।

उक्त पीकप मेजिक वाहन में चालक रितेश राठौर एवं साथ में दीपक साहू बैठा था। आरोपी रितेश राठौर के कब्जे से वाहन में लोहे के डिस्क करीब 27 नग एवं गेयर पार्टस लोहे का जिसके संबंध में आरोपी रितेश राठौर को दस्तावेज प्रस्तुत करने धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया गयां उक्त लोहे के पार्टस के संबंध में कोई दस्तावेज नही होना बताए। जप्तशुदा लोहे का पार्टस का धरमकांटा से वजन कराया गया कुल वजनी 5.60 किंवटल लोहे का डिस्क एवं गेयर बाक्स का पार्टस समक्ष गवाहान जप्त कर आरोपीगण 01. रितेश राठौर पिता फागुराम राठौर उम्र 27 वर्ष निवासी नेताजी चौक बी.डी. महंत उपनगर जांजगीर थाना जांजगीर जिला जांजगीर चांपा 02. दीपक साहू उर्फ छोटू पिता हेमलाल साहू उम्र 24 वर्ष निवासी नेताजी चौक बी.डी. महंत उपनगर जांजगीर थाना जांजगीर जिला जांजगीर चांपा को दिनांक 06.02.2021 के 19.10 बजे 19.15 बजे गिरपतार कर ज्यूडीसियल रिमांड पर भेजा गया है ।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र तिवारी, आरक्षक निलेश राठौर, देवेन्द्र राव भोषले, केशव मार्को, की अहम भूमिका रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!