छत्तीसगढ़

बिलासपुर : बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिये जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित, रेपिड रिस्पांस टीम का गठन भी किया गया

बिलासपुर 08 जनवरी 2021 / पक्षियों में होने वाले संक्रामक रोग बर्ड फ्लू रोग की रोकथाम के लिये जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। साथ ही जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर रेपिड रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है।

संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बिलासपुर द्वारा स्थापित जिला नियंत्रण कक्ष में डॉ.अनूप चटर्जी पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ मोबाईल नंबर 9827166713 को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डॉ.विरेन्द्र पिल्ले पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ मोबाईल नंबर 9406158769 को नियंत्रण कक्ष नोडल अधिकारी, डॉ.राम ओत्तलवार पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ मोबाईल नंबर 8109894585 को सदस्य, श्री बी.एम.पाण्डेय सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी मोबाईल नंबर 9907749406 को सदस्य, श्री राहुल वैष्णव प्रगणक मोबाईल नंबर 7987052273 को सदस्य, श्री अनिल कुमार यादव परिचारक मोबाईल नंबर 7828365551 को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।

इसी तरह जिला स्तरीय रेपिड रिस्पांस टीम में डॉ.अनूप चटर्जी को नोडल अधिकारी, डॉ.रामनाथ बंजारे पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, श्री सुरेश कुमार धुरी सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, श्री अजय कुमार राठौर सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, श्री जयंत श्रीवास्तव सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, श्री एल.के.खाण्डेकर सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी एवं श्री दूजराम यादव सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी शामिल है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!