छत्तीसगढ़

बिलासपुर : गूगल में कस्टमर केयर बनकर ठगी करने वाले चढ़े बिलासपुर पुलिस के हत्थे, सायबर फ्राड के 03 आरेापी सहित एक अपचारी बालक गिरफ्तार..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर :- थाना तारबाहर के मामले में प्रार्थिया प्रियंका देवांगन द्वारा ब्लूडार्ट कोरियर सेवा के कस्टमर केयर नंबर गूगल से सर्च कर फोन नंबर 07684976568 पर कॉल कर के अज्ञात आरोपी द्वारा any desk aap डाउनलोड करा कर phone pe के माध्यम से रकम वापस दिलाने का झांसा देकर 9904 रुपया की राशि आहरित कर ली थी जिस पर से धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है

थाना तारबाहर प्रार्थिया गरिमा द्वारा आपराध दर्ज कराया गया कि SHEIN मोबाइल एप के माध्यम से सामान ऑर्डर किया था डिलीवरी नही होने से गूगल से कस्टमर केयर का नंबर निकाल कर उनके बताए अनुसार रकम रिफंड करने हेतु Phone pe के माध्यम से QR कोड scan कर रकम 31000 रुपय की धोखाधड़ी की शिकार होने पर जिस पर थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

थाना सरकंडा के मामले में प्रार्थी रामचंद्र सवाई बैंक खाते का स्टेटमेंट जानने हेतु गूगल से एसबीआई हेल्पलाइन नंबर निकाल कर 9382090518 मे कॉल किया अज्ञात आरोपियों द्वारा तीन ऑप्शन बोलकर क्विक सपोर्ट, एनी डिस्क, एसएमएस फिल्टर को डाउनलोड कर प्रार्थी के खाते से कुल ₹116000 ट्रांसफर कर लिए तब प्रार्थी एसबीआई बैंक जाकर जानकारी ली तो धोखाधड़ी का पता चला तदोपरांत थाना सरकंडा मे अपराध पंजीबद्ध किया गया है

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान प्रशांत अग्रवाल के द्वारा बिलासपुर जिला में पूर्व में घटित अपराध में आरोपियो की गिरफ्तारी शत प्रतिशत सुनिश्चित करने हेतु सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेंश कश्यप एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामणी संजय धु्रव बिलासपुर के द्वारा पुलिस कप्तान के निर्देश पर नोडल अधिकारी साईबर सेल श्री निमेश बरैया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन आर.एन.यादव नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा निमिषा पाण्डेय को तत्काल आरोपियों के गिरफ्तारी के संदर्भ में संयुक्त कार्यवाही हेतु निदेर्शित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त दिशा निर्देश पर विभिन्न अपराधो के संदर्भ में एक विशेष संयुक्त टीम का गठन साईबर सेल प्रभारी निरीक्षक कलीम खान, तारबाहर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य एवं सरकंडा थाना प्रभारी जे.पी गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

संयुक्त टीम साईबर सेल के उप निरीक्षक मनोज नायक के नेतृत्व में उप निरीक्षक मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव के नेतृत्व में अन्य स्टाफ के साथ रवाना किया गया। संयुक्त टीम के द्वारा रवाना होकर झारखंड के प्रमुख क्षेत्रो को चिन्हांकित कर वहीं के वेशभुषा को अपना कर लगातार रेकी कर ऑपरेशन ’’साईबर 2020’’ को अंजाम दिया। संयुक्त टीम के द्वारा लगातार 72 घंटे रेकी करने के बाद करमाटांड (जामताडा) में आरेापी को झारखंड पुलिस के साथ संयुक्त रूप से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। मामले के आरोपी जिला जामताडा (झारखंड) को पकडकर गवाहो के समक्ष कडाई से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया। आरोपियों द्वारा उक्त अपराध घटित करना स्वीकार किया गया है। आरोपी द्वारा विभिन्न सिम नंबर पर खुद को गूगल मे बड़ी कंपनियो का कस्टमर केयर बन केयर लोगो को झांसा देकर उनके फोन पे से क्विक सपोर्ट, एनी डिस्क, एसएमएस फिल्टर डाउनलोड करा कर ओ.टी.पी. व अन्य गोपनीय जानकारी प्राप्त कर उसके पैसा आहरित कर लेता था। आरेापी के द्वारा ठगी के करने में प्रयुक्त मोबाईल कीपैड एण्ड्रायड मोबाईल एवं रकम को जप्त किया गया है। ठगी की गयी रकम को आरोपी द्वारा शराब खोरी, घुमने फिरने एवं अन्य फिजुल खर्ची में खर्च करना बताया।

आरेापी के नाम

1-चुन्ना पंडित पिता पंचानंन उम्र 35 वर्ष साकिन ग्राम कुरवा पो. करमाटांड थाना करमाटांड जिला जामताडा (झारखंड)

2- जफिर अंसारी पिता अब्दुल सकुर अंसारी उम्र 34 वर्ष निवासी बिराजपुर थाना कारमांटांड़ जिला जामताड़ा (झारखंड)

3- अब्दुल ख़ालिक उर्फ बच्चू पिता अब्दुल सकुर अंसारी उम्र 26 वर्ष निवासी बिराजपुर थाना कारमांटांड़ जिला जामताड़ा (झारखंड)

कार्यवाही टीमः- उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी, उप निरीक्षक मनोज नायक, उप निरीक्षक मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, प्रधान आर. एस एल वर्मा, प्र.आर., शोभित, आर. दीपक उपाध्याय, आर. मुकेश, तरूण केशरवानी, गोविंद शर्मा, आशीष राठौर, दीपक यादव, जोधन साहू एवम झारखंड पुलिस के विशेष सहयोग।

बिलासपुर पुलिस के द्वारा कुछ माह पूर्व ही साईबर अपराध के जानकारी के अभाव में एवं विभिन्न सोशल साईटस एवं ईवालेट दुरूपयोग से होने वाले अपराधो पर नियंत्रण हेतु साईबर जागरूकता अभियान ’’साईबर मितान’’ चलाया था बिलासपुर पुलिस सभी से अपील करती है कि गूगल पर किसी भी कंपनी का कस्टमर केयर पर कॉल पर अपने एवं बैंक संबंधित डिटेल शेयर न करे। अपना ओ.टी.पी. किसी से शेयर न करे। कोई भी लिंक/क्यू आर कोड आने पर प्रतिक्रिया न दे। कोई भी अवांछित एप डाउन लोड न करे। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!