छत्तीसगढ़

बिलासुपर : शराब भट्ठी में ग्राहकों का पॉकेट मारने वाले एक अपचारी बालक सहित 05 पाकिटमार चोर गिरोह तारबाहर पुलिस की गिरफ्त में…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर :- प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनॉक 26.12.2020 के रात्रि करीबन 08.45 बजे उसका भाई शराब भट्ठी से शराब लेने के लिये बोला तो वह पुराना बस स्टेण्ड शराब भट्ठी शराब लेने गया और शराब खरीदकर काउंटर से नीचे उतरा कि उसके जेब के पर्स में 500-500 के चार नोट एवं 100-100 के दो नोट, एसबीआई व इलाहाबाद बैंक का एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, 04 नग आधार कार्ड, वाहन आरसीकार्ड एवं ड्रायविंग लायसेंस था, जुमला रकम 2200 जिसमें से 500 रूपये का अंग्रेजी शराब खरीदकर सीढ़ी से वापस नीचे उतरा तो अन्य शराब खरीदने वाले व्यक्ति चोरी हो गया कहकर चिल्लाने लगे तब प्रार्थी भी अपने जेब में रखे पर्स को देखा तो उसका पर्स उसके जेब में नहीं था कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के जेब में रखे पर्स को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना तारबाहर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना एवं पतासाजी में लिया गया।

पतासाजी के दौरान संदेही दीपक सारथी पिता सीताराम सारथी उम्र 25 साल पता चिंगराजपारा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर को पुराना बस स्टेण्ड तारबाहर से पकड़कर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ शराब भट्ठी में भीड़ का फायदा उठाते हुए चोरी करना स्वीकार किया और अपने अन्य साथियों का नाम पता बताया जिससे सभी आरोपियों को पकड़ने श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, शहर श्री उमेश कश्यप के निर्देश एवं श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आर. एन. यादव के मार्गदर्शन में थाना तारबाहर निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर सभी आरोपियों 01. समारू साहू पिता सुरेश साहू उम्र 25 साल पता चिंगराजपारा थाना सरकंडा बिलासपुर, 02. अमन विश्वकर्मा उर्फ टेंगना पिता चुमन लाल विश्वकर्मा उम्र 24 साल पता जूना बिलासपुर हाल मुकाम सब्जी मंडी चांटीडीह थाना सरकंडा बिलासपुर, 03. प्रहलाद केंवट पिता मंगलू केंवट उम्र 19 साल पता चांटीडीह सब्जी मंडी के पास सरकंडा जिला बिलासपुर, 04. मोहम्मद शाहरूख पिता मोहम्मद सलीम उम्र 20 साल पता चांटीडीह पठान मोहल्ला थाना सरकंडा जिला बिलासुपर एवं 05. एक औपचारी बालक को उनके शकुनत से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ मशरूका 1500/-रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया एवं सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में तारबाहर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य, प्रधान आरक्षक 278 भरत राठौर, प्रआन आरक्षक 257 कृष्ण कुमार यादव, प्रधान आरक्षक 246 भागवत सिदार, प्रधान आरक्षक 1386 नवीन दुबे, आरक्षक 131 ओंकार सिंह सिद्धू, आरक्षक 1420 रविशंकर यादव, आरक्षक 1064 पवन कुमार बंजारे, आरक्षक 564 मोहम्मद अख्तर, आरक्षक 31 प्रफुल्ल लाल, आरक्षक 466 अतुल सिंह, आरक्षक 1264 मालिक राम साहू एवं आरक्षक 1414 प्रितम सिंह मरावी का विशेष योगदान रहा। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!