छत्तीसगढ़

बिलासपुर : सरकंडा पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट पर की त्वरित कार्रवाई, नगद 49000 रुपये किया बरामद आरोपी गिरफ्तार…

बिलासपुर :- प्रार्थी टीकम सिंह पिता दादू सिंह 48 साल निवासी गितांजली सिटी फेस 2 सरकंडा बिलासपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी
गीतांजली सिटी फेस 2 में रहता हूं दसवी तक पढाई किया हूं मछली पालन का ठेकेदारी करता हूं कि दिनांक 07.10.2020 को अपने घर से 49500 रू लेकर रायपुर जाने के लिए घर से 1.00 बजे करीब निकला था रास्ते में प्रथम अस्पताल के पास कश्यप केन्टीन में बैठा एवं वही पर से 500 रू देकर 3 पाव शराब मंगाया और शराब एवं बडा लेकर नाग नागिन तालाब के पास गया तथा छोटू के साथ शराब पिया उसके बाद टेंट हाउस वाले शीतल देवागंन के घर गया , घर मे उनके लड़के राहुल देवांगन से शीतल देवांगन के बारे में पूछा तो बोला की बाजार तरफ गये हैं

तब प्रार्थी उसी टेंट हाउस में अपना टीशर्ट और पेंट को निकाल कर सो गया 5.30 बजे करीब सोकर उठा तो प्रार्थी को पेंट, टीशर्ट एवं जेब में रखे हुए 49000 रू नही मिले, प्रार्थी के पेंट के जेब में रखे 49000 रू को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया हैं ।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध अज्ञात आरोपी के दर्ज कर विवेचना में लिया जाकर सरकंडा पुलिस अज्ञात आरोपी एवं चोरी की रकम की पतासाजी में जुट गई ।

दौरान पतासाजी के संदेही राहुल देवांगन पिता चेतन देवांगन 18 साल 07 माह निवासी गीतांजलि सिटी फेस 2 सरकंडा बिलासपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से चोरी की समस्त रकम बरामद किया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम विवेचना कार्यवाही की जा रही है ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!